रिपोर्ट -काशी मिश्रा,
जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के ऊंचेपुर गांव निवासी पुलिसकर्मी सौरभ प्रजापति के घर चोरों ने दिया था चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम
पुलिस महकमे में कार्यरत पुलिसकर्मी सौरभ प्रजापति सपरिवार रहते हैं लखनऊ
ऊंचे पुर गांव में होता है माह में एक-दो दिन आना जाना
सौरभ प्रजापति के परिजनों की गैर मौजूदगी में चोरों ने 1 फरवरी की रात्रि उनके घर से 14000 रुपए की नकदी एवं चांदी के सिक्के तथा गैस सिलेंडर एवं अन्य सामान कर दिया पार
2 फरवरी को ग्रामीणों ने दी उन्हें जरिए दूरभाष जानकारी तो सौरभ आए अपने घर और घर में छानबीन करने के उपरांत जहांगीरगंज थाने पर जाकर दी तहरीर
जहांगीरगंज पुलिस मामले में नहीं कर पाई अभी तक कोई प्रभावी कार्यवाही
जहांगीरगंज पुलिस की निष्क्रियता भाप आए दिन चोर दे रहे चोरी की घटनाओं को अंजाम