रिपोर्ट -काशी मिश्रा,
अम्बेडकरनगर
जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागर में सहकारिता विभाग के समस्त योजनओं के प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने निष्क्रिय समितियों को शीघ्र ही सक्रिय करने के निर्देश दिए। बैठक में एआर कोऑपरेटिव ने बताया कि जिले में कुल 93 बी-पैक्स, दो क्रय-विक्रय, 10 सहकारी संघ एवं एक सहकारी शीत गृह स्थापित है जो सक्रिय है। इसक अतिरिक्त 13 प्रारम्भिक कृषि ऋण् सहाकरी समितियां हैं जो अभी सक्रिय नहीं हैं। जिलाधिकारी ने इन्हें शीघ्र ही सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त सहाकरी समितियों पर यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। गोदाम निर्माण एवं गोदाम मरम्मत के प्रगति समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जलालपुर, भियांव एवं अकबरपुर में तीन नए निर्माण हो रहे गोदामों सहित सहकारिता विभाग के समस्त निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के परीक्षण हेतु मुख्य विकास अधिकारी को तकनीकी टीम का गठन कर आगामी सात दिवस के अन्दर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समितियों के डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में सहकारिता विभाग के समस्त अधिकारी, समस्त शाखा प्रबंधक व संबंधित संस्थाओं के जिला प्रबंधक उपस्थित रहे।सशक्त हो रहीं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं सशक्त हो रही हैं। इसमें महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ने के बाद उन्हें प्रशिक्षित कर रोजगार की स्थापना में सहायता प्रदान की जाती है। ऐसी ही अकरपुर विकास खंड की सीता आजीविका स्वयं सहायता समूह की दीदी सुमन सिंह द्वारा मिशन के सहयोग से विभिन्न प्रकार के अचार उत्पादन यथा भरवा मिर्चा, आम अचार, मिर्चा अचार व अन्य कार्य करते हुए प्रतिमाह औसतन आठ से दस हजार की आय अर्जित कर रही हैं। सुमन सिंह ने जिला मिशन प्रबंधक के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपने उत्पाद का नमूना दिखाया और कहा इस तरह कार्य करने के लिए उनके गांव कि और समूह की दीदियां इच्छुक हैं।