रिपोर्ट – गौरव मिश्रा
कानपुर नगर। क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 11 से प्रारम्भ होकर रविवार को फाइनल मैच खेला गया। पहले सेमी फाइनल मैच में धन्वन्तरी इलेवन ने एल्को इलेवन को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया इसरे सेमीफाइनल में गुड्डू कैटर्स इलेवन ने कानपुर इलेवन को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच धन्वन्तरी इलेवन व गुड्ड कैटर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए धन्वन्तरी इलेका ने 14 ओवर में 141 रन बनाए पहले अपने सारे विकेट खो दिए। धन्वन्तरी इलेवन की तरफ से सुभाष ने 22 गेंद पर 65 की पारी खेली और विनोद ने 13 गेंदों में 43 से बनाए जिसके जवाब गुड्ड कैटरस इलेवन 15 ओवर में 9 विकेट पर 116 रन ही बना सकी और धन्वन्तरी इलेकने ने गुड्डू कैटर्स पर 25 रनों से फाइनल मैच में विजय प्राप्त किया । मैन आफ द मैच धन्वन्तरी इलेवन के सुभाष को व मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार गुड्डू कैटट्स इलेवन के आदित्य को दिया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अजय कपूर व भाजपा नेता अर्पित अवस्थी ने विजयी टीम को ट्राफी व विजेता टीम को 35 हजार व उपविजेता को 25 हजार का पुरस्कार दिया। आयोजक अजीत मिश्रा ने बताया कि तीसरे वर्ष की भांति अगले वर्ष मी मैच का आयोजन किया जाएगा। पार्षद अमित जयसवाल ने सभी खिलाड़ियों को विशिष्ट पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया










