रिपोर्ट- आशीष त्रिपाठी,
कानपुर। बर्रा बायपास स्थित पारस गार्डन गेस्ट हाउस में सोमवार को पारस ग्रुप के डायरेक्टर श्री संदीप सचान एवं शिवभक्तों के सौजन्य से बाबा अमरनाथ जी के कृत्रिम बर्फ से निर्मित शिवलिंग की स्थापना के साथ विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन विगत 20 वर्षों से निरंतर किया जा रहा है, जो इस वर्ष भी श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने पहुंचे और पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। भंडारे में भी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर आध्यात्मिक आनंद का अनुभव किया।
आयोजन के दौरान शहर के कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। इनमें सांसद श्री रमेश अवस्थी, अजय कपूर, विजय कपूर, जिलाध्यक्ष उपेंद्र पासवान, जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, प्रकाश पाल, मनोज बाजपेई, शिव शंकर शुक्ला, सुरेश त्रिपाठी, दुर्गेश मणि त्रिपाठी, आरजू, अभिषेक चौहान और शिव शंकर उपाध्याय जैसे प्रमुख व्यक्तित्व शामिल रहे।
सभी अतिथियों ने आयोजन की सराहना की और इसे श्रद्धा, संस्कृति और सामाजिक एकता का अद्भुत संगम बताया। आयोजन की व्यवस्थाएं सराहनीय रहीं और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।