रिपोर्ट-पूनम शुक्ला,
कानपुर, 20 जुलाई 2025 – आराध्या होम्योपैथी हीलिंग सेंटर, कर्रही बर्रा एवं दामोदर नगर, कानपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अमर सिंह राठौर आज दिनांक 20 जुलाई 2025 को वैष्णो देवी मंदिर स्थित वृद्ध आश्रम में पहुँचकर अपने अपनों से दूर रह रहे करीब 130 वृद्ध माता–पिता का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उनकी समस्याएँ बारीकी से समझी। इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ. राठौर ने निम्नलिखित कार्य किए:
व्यक्तिगत स्वास्थ्य जांच: वृद्धों से सीधे संवाद कर उनकी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति का मूल्यांकन
विशिष्ट दवाओं की आवश्यकता अनुसार नि:शुल्क होम्योपैथिक दवाओं का वितरण हर मरीज को व्यक्तिगत ढंग से दवा पिलाई गई, जिससे उनकी शिकायतों में आराम मिले यह शिविर विशेष रूप से उन वृद्धों के लिए आयोजित किया गया था जो घरों से दूर हैं और जिनके पास नियमित चिकित्सकीय देखभाल की सुविधा नहीं थी। कार्यक्रम समाप्ति पर डॉ. राठौर ने आश्रम प्रबंधन एवं स्वयंसेवकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
📍 शिविर आयोजक विवरण
डॉ. अमर सिंह राठौर
आराध्या होम्योपैथी हीलिंग सेंटर
कर्रही बर्रा एवं दामोदर नगर, कानपुर
निशुल्क चिकित्सा शिविर हेतु संपर्क करें:
हेल्पलाइन नंबर: 7007990728 / 8299482647 / 8317046188 / 9415478565
अपना मोहल्ला, गांव, कस्बा, स्कूल, हॉस्टल, वृद्धाश्रम या अन्य कोई संस्था—जहाँ ज़रूरत हो—नि: शुल्क चिकित्सा शिविर के लिए “आराध्या” का सहयोग प्राप्त कर सकते हैं।
समापन टिप्पणी:
डॉ. राठौर का यह प्रयास बुज़ुर्गों के कल्याण के लिए एक प्रशंसनीय पहल है। उनकी सेवाभावना से प्रेरित होकर अन्य चिकित्सक और संस्थाएं भी समाज के वंचित वर्ग की सेवा में आगे आएं—यही हमारी कामना है।