रिपोर्ट – अखिलेश मिश्रा,
-बिधनू ब्लाक के सिद्धपुर स्कूल में वितरण समारोह
-उपहार पाकर बच्चे बोले थैक्यू मैम
-भाजपा नेता सिमरनजीत सिंह भी रहे मौजूद
-सहकार भारती के प्रदेश मीडिया प्रभारी भी पहंुचे
-वेलकम गीत से बच्चों ने किया मेहमानों का स्वागत
-प्राचार्या ने किया अतिथियों का सम्मान
कानपुर। 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर शहर की नामचीन होम्योपैथिक फिजीशियन डॉक्टर मेनका ने बिधनू ब्लाक के कंपोजिट स्कूल सिद्धपुर आकर बच्चों को शिक्षण सामग्री बांटी। बच्चे उपहार पाकर खुशी से झूम उठे। सभी बच्चों ने एक स्वर में मैम को थैक्यू कहकर आभार प्रकट किया। पठन-पाठन और बच्चों की शालीनता देकर डॉक्टर मेनका ने स्कूल की तारीफ करते हुए कहा वास्तव में प्राइमरी स्कूलों का स्तर बदल गया है।
वितरण के समय सहकार भारती के प्रदेश मीडिया प्रभारी सुशील कुमार व कानपुर-बुंदेलखंड के सह-संयोजक सिमरनजीत सिंह भी मौजूद थे।
वेलकम गीत गाकर स्वागत
मुख्य अतिथि डॉक्टर मेनका, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुशील कुमार व भाजपा नेता सिमरजीत सिंह ने जैसे ही मंचासीन हुए। छोटे बच्चों ने ढोलक की थाप पर वेलकम गीत गाकर भव्य स्वागत किया। इतना ही नहीं सैकड़ों बच्चों ने तालियां बजाकर मेहमानों को मंत्र मुग्ध कर दिया। बच्चों का अनुशासन देकर अतिथि आश्चर्य चकित रह गये।
प्राचार्य व शिक्षक ने किया मार्ल्यापण
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य सुमन बाजपेयी ने डॉक्टर मेनका का मार्ल्यापण करके स्वागत किया। वहीं, सीनियर टीचर संजू सिंह ने दोनों अतिथियों का सम्मान किया। बच्चों का उत्साह देखकर अतिथि बोले हमको अपने बचपन के दिन याद आ गये।
अतिथियों को दिया स्मृति चिन्ह
बाल दिवस को यादगार बनाने के लिए स्कूल शिक्षकों ने बड़ी तैयारी की थी। प्राचार्या ने मुख्य व विशिष्ट अतिथियों को मां सरस्वती की फोटो देकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर डॉक्टर मेनका व सिमरनजीत सिंह बोले यह हमारे लिए अविष्मरणीय पल है। यह हमेशा याद रहेगा।
मेहमानों ने बांटी शिक्षण सामग्री
प्रोग्राम के दौरान व्यवस्था की कमान संभाल रहीं शिक्षक नम्रता अवस्थी ने सभी बच्चों को बारी-बारी डॉक्टर मेनका के पास आने को कहा। बच्चे कलर फुल झोले में कापियां, रजिस्टर, पेन जैसी अन्य चीजे पाकर खुशी से झूम उठे। वेलकम गीत गाने वाले बच्चों को भाजपा नेता व प्रदेश मीडिया प्रभारी ने सम्मानित किया।
भाजपा नेता और डॉक्टर मेनका बच्चों से मिली
वितरण के दौरान भाजपा नेता और डॉक्टर मेनका बच्चों के बीच पहुंची। बच्चों ने तालियां बजाकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान जितने बच्चे उत्साहित थे। ठीक उतना ही अतिथि। इस दौरान बच्चों से सवाल पूछे जिसका बच्चों ने बेबाकी से जवाब दिया। अनुशासन और शिक्षा व्यवस्था देखकर अतिथि बोले सबकुछ बदल चुका है।










