रिपोर्ट -पूनम शुक्ला,
होली की पूरे देशभर में धूम है। हर कोई अपने अपने अंदाज होली के अद्भुत अतिसुंदर अद्वितीय त्योहार को मना रहा है। उत्तर प्रदेश हो या राजस्थान हर तरफ होली की खुशियां देखने को मिल रही हैं। जयपुर राजस्थान की मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर दिव्या सिंह ने भी राजस्थानी अंदाज में होली खेलकर अपने फैन्स के लिए तस्वीरें साझा की। दिव्या सिंह ने अपनी मां, बहन और करीबों दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ होली खेलकर अपनी खुशी का इजहार किया। विशेष बातचीत में दिव्या सिंह ने बताया कि होली के दिन सारे गिले-शिकवे दूर हो जाते हैं और हर कोई सिर्फ प्रेम की रसधारा में बहता है। पावन होली के अवसर पर मैं राजस्थान ही समेत पूरे देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। होली के रंग सबके जीवन में असीमित खुशियां और संपन्नता लाएं।
दिल से कुछ यूं कहा…
रंगों की आए बहार, खुशियों से भर जाए संसार, छोटी होली मुबारक हो मेरे यार!
बुरा ना मानो होली है! …
होलिका जलाएं, बुराइयां मिटाएं, खुशियों के रंग में सबको रंगाएं!
होलिका दहन की पवित्र अग्नि में जल जाएं जीवन की सारी परेशानियां!
राधे कृष्णा…जय खाटू श्याम…