रिपोर्ट -काशी मिश्रा,
अंबेडकर नगर। 01 फरवरी 2025 जनसमस्याओं के निराकरण हेतु संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सभी तहसीलों में किया गया। तहसील टांडा में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लें और तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। संपूर्ण समाधान दिवस में जो भी शिकायत आए उनका निस्तारण समय से गुणवत्तापूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्यालय प्रत्येक दिन समय से खुले। कार्यालय में जो भी लाभार्थी/नागरिक आए उनसे अच्छा व्यवहार किया जाए। उनके लिए पीने के लिए पानी तथा बैठने की व्यवस्था किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि भूमि विवाद सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से यथा संभव मौके पर जाकर एवं उभय पक्षों की उपस्थिति में प्रकरण का निस्तारण किया जाए जिससे फरियादियों को भटकना न पड़े और प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सार्वजनिक जमीनों पर भूमियों/संपत्तियों, चकमर्गों , खलिहान पर अवैध अतिक्रमण करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। समस्त नगर निकायों में साफ–सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही सभी विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का बेहतर संचालन सुनिश्चित करने और सरकार के मंशानुसार प्रत्येक जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस से पूर्व जिलाधिकारी द्वारा नवीनीकृत तहसील टांडा के सभागार का फीता काट कर लोकार्पण किया गया। तहसील टांडा में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के समक्ष कुल 84 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। मौके पर 16 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया तथा शेष 68 शिकायती प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त कराते हुए निर्देश दिया गया कि प्रार्थना पत्रों को ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राज कुमार, उप जिलाधिकारी टांडा तथा जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।