रिपोर्ट – काशी मिश्रा,
अम्बेडकरनगर
स्थानीय थाना क्षेत्र के केदरुपुर गांव में जलजीवन मिशन के काम में बाधा डालने के मामले में दो सगे भाइयों पर केस दर्ज किया गया है। ग्राम प्रधान ने ये भी आरोप लगाया है कि दोनों आरोपियों ने पुलिस के सामने उनसे अभद्रता की। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा जाए तो हकीकत सामने आ जाएगी।केदरुपुर के प्रधान उपेंद्र कुमार चतुर्वेदी के मुताबिक 23 जनवरी को गांव के मजरा करौंदी रामदीन सिंह में जलजीवन मिशन के तहत घर-घर पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा था। इसी बीच गांव के दिग्विजय और उनके भाई दुर्गविजय ने मजदूराें को काम करने से रोक दिया। जानकारी मिलने पर उपेंद्र करौंदी रामदीन सिंह गांव पहुंचे।उनका आरोप है कि दोनों सगे भाईयों ने उनके साथ भी बदसलूकी की। पुलिसकर्मियाें के सामने उन्हें धमकाया गया। उनके मुताबिक पुलिस के बीच-बचाव करने पर उनकी जान बची। वहीं दिग्विजय व दुर्ग विजय ने बताया कि सिर्फ चुनावी रंजिश के कारण ग्राम प्रधान उन्हें झूठे केस में फंसा रहे हैं। सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप बेबुनियाद हैं। थानाध्यक्ष विजय तिवारी ने बताया कि ग्राम प्रधान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।