रिपोर्ट -सर्वोत्तम तिवारी,
कानपुर। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास एवं आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वाधान में अमर उजाला फाउंडेशन के सहयोग से गीता नगर स्थित हरी गर्ल्स हॉस्टल में शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें सैकड़ों लोगों ने कुशल डॉक्टरों द्वारा अपनी जाचें करवाईं व कुशल डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थय संबंधी उचित परामर्श दिया।
विगत दिनों हरी गर्ल्स हॉस्टल में खुले मेडिकल बैंक सेंटर में इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें कुलवंती हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा लोगों के शुगर, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप, सीबीसी, एसपीओटू, पल्स, ईसीजी, वजन और आंखों की जांचें की गईं। इस दौरान आने वाले मरीजों की डॉक्टर वीनस सचान और उनकी टीम मोनी दीक्षित, सज्जन अभिषेक राठौर आदि नर्सिंग स्टॉफ ने स्वास्थ्य संबंधित उचित सलाह दी।
मेडिकल बैंक द्वारा जरूरतमंद को दी गई व्हीलचेयर
कानपुर में खुले पहले मेडिकल बैंक सेंटर द्वारा जरूरतमंद को एल्मको की सहायता से व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई गई।
शास्त्री नगर निवासी एक युवक की एक्सीडेंट में आई गंभीर चोटों में उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी, डॉक्टरों के जवाब देने के बाद पता चला कि वह युवक अब कभी अपने पैरों पर खड़े होकर चल नहीं सकेगा।
युवक के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी नाजुक थी। पिता ई रिक्शा चलाकर परिवार पालता है।
मरीज की मां को किसी परिचित से मेडिकल बैंक का नम्बर मिला, संपर्क करने पर मेडिकल बैंक द्वारा उसकी जरूरत को देखते हुए एक व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई गई, मदद मिलने के बाद मरीज की मां ने मेडिकल बैंक टीम का आभार जताया।
मेडिकल बैंक की संचालक डॉ. बिंदु सिंह ने लोगों से अपील की है कि अगर आपके पास कोई भी मेडिकल उपकरण चालू हालात में है जो अब आपके उपयोग का नहीं है, उसको आप लोग हरी गर्ल्स हॉस्टल स्थित मेडिकल बैंक सेंटर में दान कर सकते हैं। मेडिकल बैंक टीम उन उपकरणों को जरूरत मंद लोगों तक पहुंचाती रहेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. बिंदु सिंह, हितेश जायसवाल, सरदार भूपेंद्र सिंह, राहुल यदुवंशी, आशीष, विमल, रोजी रानी, हेमंत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।