रिपोर्ट -आशीष त्रिपाठी,
राष्ट्रीय युवा अभिमान सभा, भारत (RYAS INDIA) द्वारा आज दिनांक 09 मार्च 2025 को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन बर्रा 2 स्थित आर एस पब्लिक स्कूल में कराया गया, आये हुए सभी अभिभावकों को संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री उमेश द्विवेदी ने बच्चों की शिक्षा के विषय पर जानकारी दी, और बताया कि कैसे बच्चों को किताबो के नजदीक लाया जा सकता है, और मोबाइल से दूरी बनवाये। आशीष त्रिपाठी ने चित्रकला प्रतियोगिता की महत्ता के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम की व्यवस्था संगठन के मंडल अध्यक्ष सत्य प्रकाश गुप्ता ने देखी। बच्चों की प्रतियोगिता निर्धारित समय पर शुरू हो, इसके लिए जिलाध्यक्ष शिवम सिंह एवम अभिषेक सिंह ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया, कार्यक्रम में मंच का संचालन आदित्य बाजपेई व वीरेश मिश्रा ने निभाई। बच्चों द्वारा की गई कलात्मक आर्ट की कापियों को जांचने के काम व विजेता घोषित करने की कमेटी में प्रेम प्रकाश मिश्रा, प्रशांत त्रिपाठी, संगीत तिवारी, विनीत बाजपेई व आशीष दीक्षित ने अपनी जिम्मेदारी को निभाया। वहीं विराज श्रीवास्तव व तुषार के द्वारा कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों को यथावत स्थान तक लेकर जाने की जिम्मेदारी निभाई, संगठन द्वारा लगभग 80 सदस्यों का स्वागत किया गया। उमेश द्विवेदी द्वारा संगठन की मुख्य अतिथि ऋतु प्रिया जी उपजिलाधिकारी सदर कानपुर नगर, विशिष्ट अतिथि वी0 के0 शुक्ला प्रबंधक आर एस पब्लिक स्कूल, शैल शुक्ला व्यापारी नेता, डॉ यू एस सिंह समाज सेवी का स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में अधिकतम 12 वर्ष के बच्चों को शामिल किया गया था, जिन्हें तीन वर्गों में विभाजित किया, वर्ग ए में 66 बच्चे, वर्ग बी में 40 बच्चे और वर्ग सी में 48 बच्चे उपस्थित रहे। इस प्रकार कुल 154 बच्चे उपस्थित रहे। प्रतियोगिता प्रथम विजेता हर्षित, द्वितीय विजेता आव्या निगम और तृतीय विजेता रुद्रांशी शुक्ला रही। सभी विजेता बच्चों को मुख्य अतिथि ऋतु प्रिया जी द्वारा पुरस्कृत किया गया, और सभी बच्चों को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए गले मे मेडल और प्रमाण पत्र देकर हौसला बढ़ाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशीष पांडेय, सुजीत सिंह, नीरज चौहान, सन्दीप सिंह, सुरजीत सिंह, वेद प्रकाश, पूनम शुक्ला,अवस्थी, रमेश चन्द्र रावत, रमेश शर्मा, काजल गुप्ता, सत्येन्द्र सोनकर, राकेश रावत, नीरज तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।