रिपोर्ट – गौरव मिश्रा,

कानपुर नगर। रविवार कर दामोदर नगर स्थित हनुमान पार्क में द गुरुकुल इंटर मीडिएट स्कूल मे विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों ने संस्कृति गायन से सभी का मन मोह लिया स्कूल प्रबन्धक प्रेम कुमार मिश्रा ने बताया कि बच्चो की झाकियो से देश की संस्कृति का अहसास होता है इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मनोजानंद गोल्डन बाबा, मनोज भदौरिया,विमल परिहार आदि लोग उपस्थित रहे











