-प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर चला स्वच्छता अभियान
-केशव मधुबन वाटिका में मिष्ठान वितरण
-समिति महासचिव ने किया पीएम के नाम का पौधरोपण
कानपुर। बुधवार को पीएम मोदी के जन्मदिन को केशव मधुबन पार्क के रामेष्ट धाम में धूमधाम से मनाया गया। समिति पदाधिकारी और सदस्य के साथ स्थानीय भाजपा पाषर्द भी इस विशेष अवसर पर मौजूद थे। समिति महासचिव राजेन्द्र अवस्थी ने सबसे पहले रामेष्ट धाम में बिराजमान बाबा की आरती की और पीएम के लंबे आयु की कामना की। उसके बाद मिष्ठान वितरण हुआ।
महासचिव राजेन्द्र अवस्थी ने कहा कि यह देश का सौभाग्य है कि हमें मोदी जैसे प्रधानमंत्री मिले। इन्होंने अपनी कार्यशैली से देश का विदेशों तक गौरव बढ़ाया। उनके नेतृत्व में देश लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है। आज देश में पीएम मोदी की लोकप्रियता एक नम्बर पर है।
जन्मदिन पर चला स्वच्छता अभियान
स्थानीय पाषर्द आरती गौतम व विजय गौतम के नेतृत्व में क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चला। समिति सदस्य और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लेकर देश व मोहल्ले को नीट एंड क्लीन रखने की शपथ ली। भाजपा नेता विजय गौतम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति की ओर अग्रसर है। जो देशवासियों के लिए सम्मान की बात है। आज देश के सभी वर्ग को उचित स्थान मिल रहा है। पीएम सबका साथ सबका विकास के स्लोगन पर खरे उतर रहे हैं।
रामेष्ट धाम में पौधरोपण
महासचिव राजेन्द्र अवस्थी भाजपा नेता विजय गौतम सहित समिति के समस्त सदस्यों ने पीएम के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए मधुबन वाटिका में पौधरोपण किया। समाजसेवी राजेन्द्र अवस्थी ने कहा कि धरती को हरा-भरा रखना हम सबका दायित्व है। इसलिए हर मौके पर प्रयासरत रहे कि पौध रोपण जरूर है। उन्होंने कहा कि सभी को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि जिसने जो पौधरोपण किया है उसको पूरा ध्यान देते हुए बच्चे की तरह देखभाल करें।
