रिपोर्ट -काशी मिश्रा,
टांडा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भषडा़ गांव में सोमवार की सुबह लगभग 8:30 बजे तालाब में शौच करने गए 22 वर्षीय युवक की तालाब में पैर फिसलने से हुई मौत की सूचना मिलने पर टांडा कोतवाली पुलिस व थानाध्यक्ष दीपक रघुवंशी अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और गोताखोरों की टीम बुलाकर तत्काल शव को तालाब से बाहर निकलने मैं सफलता हासिल करते हुऐ शव को आपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा दिया।