रिपोर्ट -काशी मिश्रा,
अकबरपुर, (02/02/2025) – प्रेमा राधे मेमोरियल एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में अकबरपुर किंग कबड्डी टीम को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम युवा फिटनेस हब (जिम) के ग्राउंड में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि प्रदीप सिंह पालीवाल और विशिष्ट अतिथि विवेकानंद यूथ अवार्ड विजेता आदर्श प्रताप सिंह (सीईओ, इंडियन ग्रुप ऑफ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स) उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान ड्रीम कबड्डी लीग – सीजन फर्स्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के प्रबंधक रविंद्र राजभर ने कहा कि इस प्रतियोगिता में जिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्हें सम्मानित करना हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने आगे बताया कि भविष्य में कबड्डी को लेकर कई नई रणनीतियाँ बनाई जा रही हैं, जिससे युवा खिलाड़ियों को और बेहतर अवसर मिल सकें। मुख्य अतिथि प्रदीप सिंह पालीवाल ने अपने संबोधन में कहा, “खेल से युवाओं को नशे से दूर रखा जा सकता है। खेल न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करता है। इसलिए, खेलों को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है।”विशिष्ट अतिथि आदर्श प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कबड्डी खिलाड़ियों के लिए एक नया प्लेटफॉर्म तैयार किया जा रहा है, जिससे वे अपने खेल को निखारकर इंडियन टीम में शामिल हो सकें और प्रदेश का नाम रोशन करें।युवा खेलकूद महासंघ के सचिव दिव्यांशु तिवारी ने कहा कि इस सीजन में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, और भविष्य में भी इसी तरह उम्दा खेल दिखाकर बड़े टूर्नामेंट जीतेंगे।सम्मानित हुए खिलाड़ी संचित यादव कप्तान हर्षित यादव उप कप्तान ,हर्ष पांडे ,आयुष त्रिपाठी ,प्रशांत पांडे ,दिव्यांशु गुप्ता ,अंश पटेल ,अभय पटेल ,आयुष शर्मा ,मुकुल चौबे,अर्पित यादव ,हंस यादव ,साहिल खान ,हरिओम गुप्ता ,इस आयोजन में अरविंद कुमार राय (HOD रेडियंट चिल्ड्रेन सेंट्रल एकेडमी),मनोज सिंह ट्रस्ट के सचिव एडवोकेट संध्या राजभर , कोऑर्डिनेटर अभिषेक शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।प्रेमा राधे मेमोरियल एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किए गए इस आयोजन ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और कबड्डी के प्रति युवाओं में नई ऊर्जा का संचार किया।