रिपोर्ट -काशी मिश्रा,
अम्बेडकर नगर हंसवर थाना क्षेत्र ग्राम फिदई गनेशपुर में नाली को लेकर कई महीनो से नाली व खड़ंजे को लेकर विवाद चल रहा था पीड़ित रेखा पांडेय पत्नी दयाशंकर पांडेय को विपक्षी राजमोहन पुत्र रामनाथ अस्मित वर्मा पुत्र नरेंद्र, प्रदीप वर्मा पुत्र सभाजीत व उनकी पत्नी उषा देवी पत्नी शिवपूजन, हिमांशु पुत्र जयराम , नरेंद्र वर्मा पुत्र राम कुमार शनिवार नाली के चेम्बर को मिट्टी डालकर बन्द कर रहे थे पीड़ित रखा पांडेय ने जब माना किया तो पक्षियों ने पहले तो मां बहन की भद्दी – भद्दी गालियां और जान मारने धमकी देते हुए मारने के दौड़ा लिए थे दिनांक 29/01/2025 को समय लगभग 6 बजे विपक्षियों ने मिट्टी गिरवा रहे थे पीड़ित ने मना किया किया तो विपक्षीगण लाठी डण्डा लेकर पीड़ित रेखा पांडेय पत्नी दयाशंकर पांडेय के बेटियां अंसिका पांडेय , प्रतिभा पांडेय को दौड़ाकर घर में घुस गए लाठी डण्डा से मारने लगे अस्मित वर्मा , हिमांशु , प्रदीप पीड़ित के बेटियों के साथ जबरदस्ती छेड़खानी व दुष्कर्म करने का प्रयास किया जिसको लेकर पीड़िता थाने पर एप्लीकेशन दिया लेकिन थानाअध्यक्ष ने अभी तक उसे पर कोई कार्रवाई नहीं की जिससे पीड़िता हैरान और परेशान पीड़िता ने थाना अध्यक्ष के ऊपर आरोप लगाया कि थानाअध्यक्ष दबाव बन रहे हैं की छेड़खानी का मामला निकाल दीजिए एफआईआर दर्ज कर लूंगा पीड़ित दर-दर भटकने पर मजबूर है यह है थाना हंसवर का कारनामा फिलहाल पीड़िता ने बताया अगर थाना अध्यक्ष के द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है तो मैं पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर की चौखट पर न्याय की गुहार लगाने जाऊंगा फिर हाल देखना यह होगा कि इस मामले में थानाअध्यक्ष क्या करते हैं